जमानियां (गाजीपुर)। हमीदपुर गांव निवासी फूलमती देवी पत्नी जितेन्द्र साहनी ने थाने में तहरीर देकर गांव के ही दो युवकों पर मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले में विकास बिंद और उसके भाई कुलदेव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पीड़िता ने बताया कि 16 मई की शाम करीब छह बजे वह विकास बिंद की मां से यह शिकायत करने गई थीं कि विकास रास्ते में उन्हें गाली दे रहा था। जब वह उनके घर पहुंची तो विकास की मां घर पर नहीं मिली। इस दौरान विकास ने फूलमती को अपने घर के पास देखकर गाली देना शुरू कर दिया और अचानक लाठी-डंडा और लात-घूंसों से हमला कर दिया। शोर सुनकर उसका भाई कुलदेव भी मौके पर आ गया और उसने भी मारपीट में साथ दिया।
फूलमती का आरोप है कि दोनों आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी और कहा कि “भाग जाओ नहीं तो यहीं काटकर गाड़ देंगे”।
पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है।