जमानियां (गाजीपुर)। ऑटो में बैठकर घर जा रही महिला मथारा चट्टी के पास ट्रक की चपेट में आने से घायल हो गयी। जिसे लोगों ने इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया। जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
जानकारी के मुताबिक मेदनीपुर गांव निवासिनी रजनी सिंह पत्नी शिव सिंह मंगलवार की सुबह करीब 11 बजे जमानियां कस्बा में बाजार करने आयी हुई थी। जहां से बाजार करने के बाद ऑटो में किनारे बैठकर घर जा रही थी। इसी दौरान मथारा चट्टी से आगे सामने से आ रहे ट्रक से उसके पैर में गंभीर चोट लग गयी। यह देख लोगों ने उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद पैर में फैक्चर होने पर उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।