जमानियां (गाजीपुर)। कालनपुर गांव में गर्दन पर छुरा रख कर मारने पीटने का वीडियो बनाने का एक मामला सामने आया है। पीड़िता की तहरीर पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जमानियां कोतवाली क्षेत्र के कालनपुर निवासनी एक पीड़िता ने रविवार को पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाते हुए बताया कि बीते 26 दिसंबर 2024 की रात मैं अपनी माँ के साथ सोयी हुई थी कि रात्री में डब्लु ऊर्फ सियानन्द, छोटू व मोनू छत के ऊपर से चढ़कर मेरे गर्दन पर छुरा सटाकर जबरदस्ती अपने छत पर उठा ले गये तथा बुरी तरह मार पीटकर वीडियो बनाया। कहा कि अगर किसी से बताई तो जान मार देंगे। जिससे मैं डरी व भयभीत हूँ। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।