एसीएमओ की अध्यक्षता में कायाकल्प अवार्ड के लिए दो दिवसीय कार्यक्रम का हुआ आयोजन

गाजीपुर। भारत सरकार द्वारा 2015 से राजकीय चिकित्सालय में स्वच्छता एवं हाइजीन व्यवस्था को सुदृढ करने हेतु कायाकल्प अवार्ड योजना चलती है। जिसके अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, अर्बन प्राथमिक केंद्र तथा हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर को कायाकल्प अवार्ड के अंतर्गत आच्छादित करने के लिए तीन चरणों में असेसमेंट इंटरनल एंड एक्सटर्नल किया जाता है।

इसी को लेकर आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के सभागार में एसीएमओ डॉ मनोज सिंह की अध्यक्षता में 2 दिवसीय अवेयरनेस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद के सभी ब्लॉकों के बीपीएम चिकित्सा अधीक्षक, सीएचओ, नर्स मेंटर शामिल रहे। यह अवेयरनेस कार्यक्रम 9 सितंबर को भी चलेगा।

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मनोज सिंह ने बताया कि 5 सितंबर और 9 सितंबर को जनपद के सभी ब्लॉकों में कार्यरत चिकित्सा अधीक्षक बीपीएम सहित अन्य लोगों को बैठक के माध्यम से कायाकल्प अवार्ड योजना के बारे में जानकारी दी गई। उन लोगों को अपने स्वास्थ्य केंद्र को इस अवार्ड के लिए किन मुख्य बिंदुओं पर काम करना होगा ताकि शासन के द्वारा भेजी गई टीम के माध्यम से उनका स्वास्थ्य केंद्र इस योजना में चयनित हो ।

डीसीपीएम अनिल वर्मा ने बताया कि कायाकल्प अवार्ड योजना के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनिहारी पूर्व में चयनित किया जा चुका है। जिसमें ₹200000 का पुरस्कार उक्त स्वास्थ्य केंद्र को मिला था। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत जिला अस्पताल का चयन होने पर प्रदेश स्तर पर प्रथम आने पर 50 लाख, सेकंड 20 लाख और तीसरा स्थान आने पर 10 लाख का पुरस्कार है। वही कम्युनिटी हेल्थ सेंटर के लिए प्रथम स्थान पर 15 लाख ,सेकंड 10 लाख का पुरस्कार देय है ।प्राईमरी हेल्थ सेंटर या हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर प्रथम स्थान आने पर 2 लाख का पुरस्कार दिया जाता है।

इस कार्यक्रम में डीपीएम प्रभुनाथ डॉक्टर आरपीसी सोलंकी पब्लिक हेल्थ सलाहकार क्वालिटी इंश्योरेंस वाराणसी डिविजन, अनिल शर्मा एडमिन प्रोग्राम असिस्टेंट व अन्य लोग शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *