जमानियां (गाजीपुर)। स्टेशन बाजार क्षेत्र के बरुईन गांव के प्राथमिक विद्यालय के पास एक्सल टूटने से अनियंत्रित होकर सिलेंडर से भरा ट्रक जेसीबी से टकरा गया।
बताया जा रहा है कि बरुईन गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय के पास एनएच 24 पर रविवार की सुबह करीब साढ़े 9 बजे ट्रक का एक्सल टूटने से अनियंत्रित होकर बगल से होकर जा रहे जेसीबी से टकरा गया। संयोग अच्छा रहा कि इस घटना में कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। दुर्घटनाग्रस्त ट्रक प्रयागराज से एलपीजी सिलेंडर लेकर बड़ेसर स्थित भारत गैस एजेंसी के गोदाम में जा रहा था। तभी यह घटना घटित हो गया।
इस संबंध में चौकी प्रभारी अशोक सिंह ने रविवार की शाम 4 बजे बताया कि इस घटना में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है। क्षतिग्रस्त ट्रक को ठीक कराकर वहाँ से हटवाया गया है।