जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय क्षेत्र के मथारे गंगा घाट पर शनिवार की दोपहर दोस्तों संग नहाने गया अलीनगर निवासी फरहान अली खां (16) की डूबकर मौत हो गई। तीन घंटे बाद गोताखोरों ने शव को बाहर निकाला। जिसे देख परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कारवाई में जुट गई।
बताया जा रहा है कि अलीनगर गांव निवासी 16 वर्षीय फरहान शनिवार की दोपहर अपने दोस्तों संग मथारे गांव के गंगा नदी में नहाने गया था।नहाते समय वह गहरे पानी में जाकर डूबने लगा। यह देख अन्य दोस्त बाहर निकल गए और घर जाकर घटना की सूचना परिजनों को दी। आनन फानन में परिजन घाट पर पहुंचे और गोताखोरों की मदद से शव को नदी में ढूढ़ने लगे। करीब तीन घंटे बाद दोपहर तीन बजे फरहान का शव नदी के गहरे पानी में मिला।
फरहान अपने पिता के साथ कोलकाता में रहकर पढ़ता था। बकरीद पर्व पर वह घर आया था। लेकिन यह हादसा हो गया। फरहान का शव मिलते ही परिजनों में चीख पुकार मच गई। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कोतवाली चली आयी। और पंचनामा भरकर शव को परिजनों को सौंप दिया। फरहान अपने 3 भाई व एक बहन में दूसरे नंबर पर था।