सेवराई (गाजीपुर)। भदौरा बाजार में बीएसएनएल के टावर पर चढ़कर लिंक का कार्य कर रहा चंदौली जनपद के सिकंदरपुर बबुरी निवासी टेक्नीशियन विकास गुप्ता की हाईटेंशन तार की चपेट में आने से गुरुवार की सुबह 11 बजे मौत हो गई। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई।
बताया जा रहा है कि दिल्ली की प्रोक्सेल कंपनी में विकास गुप्ता टेक्नीशियन था। यह कंपनी भदौरा क्षेत्र में लगे बीएसएनएल के टावर पर लिंक का कार्य कर रही है। विकास टावर पर चढ़ कार्य कर रहा था। इसी दौरान वह बगल से गए हाईटेंशन तार की चपेट में आने से नीचे गिर गया। वहां मौजूद अन्य कर्मियों ने अनान फानन में उसे लेकर सीएचसी पहुंचे लेकिन चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पाकर पत्नी विभा का रो रो कर बुरा हाल था।
सेवराई चौकी प्रभारी पुष्पेंद्र दुबे ने बताया कि टेक्नीशियन विकास गुप्ता के शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कारवाई की जा रही है।