जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय क्षेत्र के सैदाबाद गांव के सिवान से होकर गुजर रहे 33 हजार वोल्ट के तार से निकली चिंगारी ने सोमवार की सुबह 10 बजे लगभग आधा दर्जन किसानों के 16 बीघा गेंहूँ की खड़ी फसल को जला कर राख कर दिया। ग्रामीणों ने अथक प्रयास कर आग पर काबू पाया। जानकारी पर फायर बिग्रेड की गाड़ी भी पहुंची और आग को बुझाया। सूचना पाकर पहुंचे हल्का लेखपाल ने अगलगी के नुकसान की रिपोर्ट तहसील में दी है।
सैदाबाद के सिवान में अचानक आग की लपटें उठने लगी।ग्रामीणों ने तत्काल उपकेंद्र सूचना देकर आपूर्ति बंद करवाया इसके बाद लाठी डंडा लेकर खेत में आग बुझाने के लिए कूद गए। लेकिन आग की तेज लपटों ने किसानों की मेहनत को राख कर दिया। फायर बिग्रेड की गाड़ी भी पहुंची और कर्मी आग को बुझाने में जुट गए। जहां अथक प्रयास के बाद दो घंटे में आग बुझा।
अगलगी की इस घटना से सैदाबाद गांव के किसान रमाकांत राय व अवधेश राय का आठ बीघा व रामाज्ञा राय, पप्पू राय, फरिंद्र राय, चेतन राय सहित अन्य किसानों का भी गेंहूँ का फसल जल कर राख हो गया। आक्रोशित किसानों ने कहा कि विद्युत विभाग की लापरवाही से किसानों को क्षति हुई है।