जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय रेलवे स्टेशन के डिगरी नहर पुलिया के पास सोमवार की सुबह डाउन लाइन में तीन टुकड़ों में क्षत विक्षत अज्ञात शव मिलने से सनसनी फैल गयी। एक घंटे बाद मृतक की पहचान रइमला गांव निवासी संजय पांडेय ने अपने पिता 75 वर्षीय बैकुंठ पांडेय के रूप में की। सूचना पर जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताया जा रहा है कि सोमवार की सुबह 5 बज कर 3 मिनट पर डाउन लाइन से ट्रेन नं 12295 संघमित्रा एक्सप्रेस के जाने के कुछ ही मिनट बाद डाउन लाइन के किलोमीटर संख्या 711/18 के पास आसपास के लोगों ने एक अज्ञात वृद्ध का क्षत विक्षत शव देखा। लोगों ने घटना की जानकारी स्टेशन को दी। सूचना पर पहुँचे आरपीएफ जवान सचिन ने मौके पर पहुँच कर शव की शिनाख्त में जुट गये। करीब 1 घंटे बाद रइमला गांव निवासी संजय पांडेय, जो डिगरी नहर पुलिया से 200 मीटर दूर दक्षिणी तरफ मकान बनवाकर रहते है, अपने पिता को खोजते हुए डिगरी नहर पुलिया के पास रेलवे लाइन पर पहुँच गये। जहां वह रेल पटरी के पास अपने पिता के क्षत विक्षत शव को देखकर रोने बिलखने लगे।
उन्होंने बताया कि आर्मी से रिटायर्ड उनके पिता बैकुंठ पांडेय आज सुबह करीब पौने 5 बजे गंगा स्नान के लिए डिगरी नहर पुलिया होते हुए चक्काबाँध के लिए घर से निकले थे। दोनों लूप लाइन पर मालगाड़ी खड़ी थी, इसी दौरान रेल पटरी पार करते समय वह ट्रेन की चपेट में आ गए जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी।
उधर घटना की सूचना के 4 घंटे बाद पहुँची दिलदारनगर जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर दिलदारनगर चली गयी। इस संबंध में जीआरपी प्रभारी रविन्द्र मिश्रा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है।