जमानियां (गाजीपुर)। सरकारी कार्यालयों में प्राइवेट व्यक्ति द्वारा कार्य किये जाने के खिलाफ उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर एडीएम अभिषेक कुमार ने सोमवार की सुबह नगर पालिका परिषद कार्यालय में औचक छापेमारी की। तहसील प्रशासन के अचानक छापेमारी से कर्मचारियों में खलबली मची रही। हालांकि इस दौरान कोई प्राइवेट व्यक्ति नहीं मिला।
इसे लेकर एसडीएम अभिषेक कुमार ने कहा कि निरीक्षण के दौरान कोई प्राइवेट व्यक्ति नहीं मिला है। इसके साथ ही कार्यालय में सफाई व्यवस्था ठीक पाया गया तथा कार्यालय का रजिस्टर भी दुरुस्त पाया गया। निर्देश दिया गया कि शासन के निर्देशानुसार सभी कार्यों किया जाये।
वहीं दूसरी तरफ तहसीलदार राम नारायण वर्मा ने विद्युत वितरण खंड चतुर्थ के अधिशासी अभियंता कार्यालय में छापेमारी की। जिससे विद्युत कर्मियों में खलबली मच गई। छापेमारी के दौरान कार्य करते हुए एक व्यक्ति पकड़ा गया। तहसीलदार ने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति के बारे में अधिशासी अभियंता कार्यालय से जानकारी ली गयी तो बताया गया कि संविदा कर्मी के तौर पर इनका फाइल भेजा गया था लेकिन फाइल अप्रूव नहीं हुआ। तब उन्होंने कहा कि जब फाइल अप्रूव नहीं हुआ तो किस आधार पर ये कार्यालय में कार्य कर रहे हैं। तब इसका कोई जवाब नहीं दे पाया। पकड़े गये व्यक्ति को अग्रिम कार्रवाई के लिए कोतवाली में सुपुर्द किया गया है।