जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय जनपद में अवैध तरीके से चलाए जा रहे निजी अस्पतालों की लंबी फेहरिस्त है। यकीनन कहीं न कहीं इसमें स्वास्थ्य विभाग की भूमिका संदिग्ध प्रतीत होता है। सूत्रों की माने तो जनपद में कई ऐसे रजिस्टर्ड निजी अस्पताल हैं जो मानक के विपरीत है, वहीं बहुत से ऐसे अस्पताल भी हैं जिनका सीएमओ कार्यालय में कोई रजिस्ट्रेशन नहीं है।
कुछ इसी तरह का मामला स्थानीय स्टेशन बाजार क्षेत्र के मदनपुरा गांव के पास खुले एक नए हॉस्पिटल का देखने को मिला। मदनपुरा चौराहा के पास एनएच 24 से सटे एक मकान में स्वास्थ्य विभाग में बिना रजिस्ट्रेशन कराए ही सोमवार को एक निजी अस्पताल खोलकर उसका उद्घाटन किया गया।
स्वास्थ्य विभाग में जब अस्पताल के रजिस्ट्रेशन के बारे में जानकारी ली गई तो रजिस्ट्रेशन विभाग के एक बाबू ने बताया कि हरे कृष्णा सेवार्थ मल्टी स्पेशलिस्ट अस्पताल जमानियां का यहां कोई रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है। वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. रविरंजन ने बताया की अस्पताल के रजिस्ट्रेशन नहीं होने की जानकारी मिली है। अस्पताल की जांच पड़ताल कर कारवाई की जायेगी।
गौरतलब है कि जनपद में अवैध हॉस्पिटल की शिकायत का संज्ञान लेते हुए बीते 4 अक्टूबर 2024 को जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में जनपद में अवैध तरीके से संचालित अस्पतालों पर अभियान चलाकर कार्यवाही करने का निर्देश दिया है। अब स्वास्थ्य विभाग जिलाधिकारी के इस आदेश का कितना पालन करेगा ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।