जमानियां (गाजीपुर)। 31 दिसंबर को स्थानीय स्टेशन बाजार के सब्जीमंडी स्थित नगर पालिका उप कार्यालय में बिजली विभाग द्वारा ओटीएस योजना के तहत मेगा कैम्प लगाया जाएगा।
प्रदेश सरकार द्वारा बकाया बिजली बिल के अधिभार में तीन चरणों मे छूट दिया जा रहा है। पहले चरण में अधिभार में 100 प्रतिशत की छूट दी जा रही है जिसकी अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2024 है। विद्युत उपकेंद्र के अवर अभियंता इंद्रजीत पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि 31 दिसंबर मंगलवार की सुबह 10 से शाम 4 बजे तक स्टेशन बाजार के नगर पालिका उप कार्यालय में एकमुश्त समाधान योजना यानी ओटीएस के तहत मेगा कैम्प लगाया जाएगा। उन्होंने बकायेदारों से अपील किया कि योजना का लाभ उठाने के लिए अधिक से अधिक संख्या बकायेदार रजिस्ट्रेशन करा कर योजना का लाभ उठाएं।