जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय स्टेशन बाजार के पानी टंकी के पास शुक्रवार की देर शाम युवा व्यापार मंडल के नव गठन को लेकर स्थानीय व्यापारियों व दुकानदारों के साथ एक आवश्यक बैठक की गई। जिसमें काफी संख्या में व्यापारी व दुकानदार शामिल हुए।
बैठक के दौरान व्यापार मंडल के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व महामंत्री के पद पर नामों के प्रस्ताव पर चर्चा की गई। जिसपर लोगों ने नाम सुझाया। इस दौरान उपस्थित दुकानदारों व व्यापारियों ने व्यापार को लेकर हो रही परेशानियों पर अपना अपना विचार व्यक्त किया। हालांकि इस बैठक में युवा व्यापार मंडल के विभिन्न पदों पर प्रस्तावित नामों पर कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया जा सका। इसके लिये पुनः बैठक कराने की योजना तैयार की गई। आगामी बैठक में व्यापार मंडल के विभिन्न पदों का पदाधिकारियों का गठन करने का निर्णय लिया गया।
उक्त मौके पर मनोज रौनियार, राहुल वर्मा, राकेश कुमार जायसवाल, विशाल वर्मा, राजू यादव, सरफराज, प्रदीप जायसवाल, विंध्याचल शर्मा, वजीर अहमद, जितेंद्र चौधरी, सुनील गुप्ता, बबलू गुप्ता, रमाशंकर जायसवाल, संतोष शर्मा, शंकर उर्फ कल्लू गोस्वामी, मोहन गुप्ता, पंकज निगम, सरदार सुमित सिंह, चुनमुन गुप्ता, रमेश जायसवाल, अजित जायसवाल, सुनील उर्फ जोशी आदि दुकानदार व व्यापारी मौजूद रहे।