दिलदारनगर (गाजीपुर)। जेल में बंद बिजली विभाग के गैर पंजीकृत ठेकेदार उसिया गांव निवासी सद्दाम खां की मुश्किलें और बढ़ गई है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस व विद्युत विभाग की टीम ने मंगलवार की रात सद्दाम खाँ द्वारा गांव के ही फिरदौस के अहाते में रखवाया गया तीन ट्रांसफार्मर सहित भारी मात्रा में बिजली का तार, केबिल व अन्य उपकरण बरामाद किया है। तीन ट्रैक्टर ट्राली से रात में बरामद सामान को विद्युत उपकेंद्र भेजवाया गया।

इस सम्बन्ध में थाना निरीक्षक अशोक मिश्रा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर उसिया गांव निवासी फिरदौस के अहाते में ट्रांसफार्मर ब्लास्ट के आरोपी सद्दाम खां द्वारा रखा गया इंसुलेटर, तार, डिस्क, क्रॉस आयरन, चैनल, अर्थ रॉड, 25 केवीए का दो ट्रांसफार्मर व एक 63 केवीए का ट्रांसफार्मर बरामाद हुआ है।
वहीं अवर अभियंता सुरेश कुमार ने बताया कि फिरदौस के अहाते में मिले विद्युत उपकरण व ट्रांसफार्मर की जांच कराई जायेगी कि यह सभी सामान कहां से आया है। इसके बाद कारवाई की जायेगी।