जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय स्टेशन बाजार के बड़ेसर नहर पुलिया के पास रविवार की रात जल भरने जा रहा बिहार का एक कांवरिया ट्रक की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
बताया जा रहा है कि 35 वर्षीय अक्षय बिंद पुत्र लाल जी बिंद निवासी भेकास थाना व जिला भभुआ (कैमूर), बिहार अपने पत्नी सरोजा देवी व अपने गांव के 15 – 20 लोगों के साथ रविवार की रात करीब 9:45 बजे नाचते गाते हुए चक्काबाँध गंगा घाट पर जल भरने के लिए जा रहा था। इसी दौरान जमानियां स्टेशन क्षेत्र के बड़ेसर नहर पुलिया के पास कस्बा की तरफ से आ रहे एक ट्रक के पहिये के चपेट में आ गया। जिससे उसका बायां पैर कुचल कर जख्मी हो गया। वहीं मौके से ट्रक चालक ट्रक सहित फरार हो गया।
अक्षय बिंद के साथ मौजूद उसकी पत्नी व ग्रामीणों ने स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे एम्बुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया। जहां उसका प्राथमिक इलाज कर पैर में फैक्चर होने से रात करीब 11:15 बजे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस मामले की जानकारी लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है।