श्री राम के जयकारे के साथ निकाली गई भव्य शोभायात्रा

जमानियां (गाजीपुर)। 22 जनवरी को श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या में राम मंदिर में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा को लेकर विभिन्न स्थानों पर श्रीराम जुलूस, शोभायात्रा व झांकियां निकाली जा रही है। जिसके क्रम में विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के तत्वावधान में रविवार की दोपहर स्टेशन बाजार में विशाल शोभायात्रा निकाली गयी।

शोभायात्रा की शुरुआत क्षेत्र के चक्काबाँध स्थित श्रीराम जानकी मठ लमुई से की गयी। जो कांशीराम आवास होते हुए, बड़ेसर नहर मोड़, पोस्ट ऑफिस रोड, सब्जी मंडी, गांधी चौक, गल्लामंडी, रामलीला मैदान, राधाकृष्ण मंदिर रोड, धर्मशाला रोड, बैंक ऑफ बड़ौदा तिराहा, कालेज रोड, बरुईन मोड़ होते हुए शिव मंदिर बरुईन तक गया।

शोभायात्रा में सैकड़ों की संख्या शामिल युवा अपने हाथों में श्रीराम ध्वज लेकर जय श्री राम के गगनभेदी जयकारे लगाते हुए क्षेत्र का भ्रमण किया। सुरक्षा की दृष्टि से भारी संख्या में पुलिसकर्मी शोभायात्रा के साथ साथ चलते रहे। इस दौरान शोभायात्रा में शामिल लोगों के लिए समाजसेवियों द्वारा जगह जगह जलपान की व्यवस्था भी की गयी। युवाओं, बड़े बुजुर्गों के साथ ही नन्हें मुन्ने बच्चे भी अपने हांथो में श्रीराम का झंडा लेकर जय श्री राम के जयकारे लगाते हुए शोभायात्रा में उत्साहित नजर आये। डीजे पर बज रहे एक ही नारा एक ही नाम जय श्रीराम जय श्रीराम के गीत पर युवाओं ने अबीर गुलाल उड़ाकर नृत्य किया।

वहीं गांधी चौक में स्वागत के लिए अपने हांथो में पुष्प की थाल लिए महिला श्रद्धालुओं ने शोभायात्रा में रथ पर प्रभु श्रीराम, माँ सीता व भरत, शत्रुघ्न के रूप में विराजमान बालकों की आरती उतार कर पुष्प वर्षा की। यह मनोरम दृश्य देखकर सभी लोग आह्लादित हो उठे और जय श्री राम के जयकारे लगाने लगे। इसके बाद शोभायात्रा आगे बढ़ते हुए शिव मंदिर बरुईन पर जा कर समाप्त हुआ।

उक्त मौके पर राकेश कुमार सिंह, राजकुमार सिंह, राकेश जायसवाल, अरविंद गुप्ता उर्फ बबलू, रजनीकांत उपाध्याय, अशोक गुप्ता, गोविंद चौरसिया, पंकज कुमार निगम, जितेंद्र चौधरी, मनीष चौरसिया, रविंद कुमार, सोनू जायसवाल, सूरज गुप्ता, मनोज कुमार सिंह, गणेश गुप्ता, सरदार मंजीत सिंह, बलिराम सिंह, भाजपा नेता तारकेश्वर वर्मा, श्याम सुंदरी देवी, पुष्पलता देवी, बुची देवी आदि सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *