ऑटो में बैठी युवती हुई छेड़छाड़ की शिकार

जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के मतसा चट्टी पर एक युवक द्वारा ऑटो में एक युवती से छेड़छाड़ किये जाने का मामला सामने आया है। घटना रविवार की रात करीब 10 बजे का बताया जा रहा है। लड़की की सूचना पर पहुँची पुलिस युवक को पकड़ कर अपने साथ ले गई।

सोमवार की सुबह सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार की रात करीब 10 बजे एक युवती एनएच 24 के मतसा चट्टी पर एक ऑटो से बदहवास हालत में नजर आयी। जिसके इर्द गिर्द एक युवक भी मौजूद था, जो मतसा गांव का ही बताया जा रहा है। दोनों को ऑटो से उतारने के बाद ऑटो चालक वहां से चला गया। इसके बाद युवती ने किसी व्यक्ति से मोबाइल फोन मांग कर मौके पर पुलिस को बुला लिया। सूचना पर पहुँची पुलिस ने युवती के बताने पर उस युवक को पकड़ लिया और अपने साथ ले गई तथा महिला पुलिसकर्मी के साथ युवती भी चली गई।

सूत्रों के मुताबिक युवती स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है और कुछ दिन पहले वह अपने घर से कहीं चली गयी थी। रविवार की रात वह सुहवल थाना क्षेत्र के मेदनीपुर चट्टी से एक ऑटो में बैठ कर जमानियां लौट रही थी। इसी दौरान ऑटो में बैठे एक युवक ने उसके साथ छेड़छाड़ और जोरजबरदस्ती की।

रविवार की रात मतसा चट्टी पर मौजूद लोगों की माने तो पुलिस को फोन करने के बाद युवती बेहोश होकर गिर पड़ी। यह देख वहां लोगों के बीच खलबली मच गई। ग्रामीणों के बीच इस बात की चर्चा थी कि संभवतः युवती के साथ दुष्कर्म भी किया गया था। इस संबंध में कोतवाल अशेष नाथ सिंह ने बताया कि इस तरह की घटना की कोई जानकारी नहीं है।

Disclaimer :- उपरोक्त खबर की पुष्टि INDIA 91 NEWS नहीं करता है। यह खबर सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के आधार पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *