राजस्व विभाग व अधिवक्ताओं के बीच हुआ मैत्री क्रिकेट मैच

जमानियां (गाजीपुर)। आगामी 1 जून को होने वाले लोककभा सामान्य निर्वाचन के क्रम में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत पूर्व माध्यमिक विद्यालय हेतिमपुर के खेल मैदान पर रविवार को राजस्व विभाग व बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं के बीच शानदार मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया।

राजस्व विभाग की टीम के कैप्टन एसडीएम अभिषेक कुमार के नेतृत्व में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। 12 ओवर के इस मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए राजस्व विभाग की टीम ने 4 विकेट खो कर 124 रनों का स्कोर खड़ा किया। वहीं दूसरी तरफ बार एसोसिएशन के तरफ से कैप्टन अधिवक्ता कमल कांत राय के नेतृत्व में अधिवक्ताओं की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 12 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 72 रनों पर ही सिमट गई। इस प्रकार से राजस्व विभाग की टीम 52 रनों से विजेता घोषित किया गया।

इसके बाद विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी दिया गया। मैन ऑफ द मैच राजस्व विभाग के विजय कुमार को दिया गया। मैच की कमेंट्री व संचालन अरुण कुमार सिंह ने किया तथा अंपायर की भूमिका में मनीष कुमार राय तथा सुभाष रहे।

मैच समापन पर एसडीएम अभिषेक कुमार ने कहा कि प्रतिद्वंदिता के किसी भी क्षेत्र में जो बेहतर प्रदर्शन करेगा वही विजेता बनेगा। आगामी 1 जून को मतदान दिवस पर सभी मतदाता भारी संख्या में अपने घरों से निकल कर सबसे पहले मतदान करें और जनपद को सबसे ज्यादा मतदान प्रतिशत वाला जनपद बनाने में अपनी भूमिका निभाएं।

फोटो : उप विजेता टीम को ट्रॉफी देते एसडीएम अभिषेक कुमार

वहीं बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश सिंह यादव ने कहा कि इस मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन मतदाताओं को जागरूक करने के लिए किया गया है, क्रिकेट मैच की तरह ही हमें स्वच्छ और मजबूत लोकतंत्र के निर्माण के लिए हमें शत प्रतिशत मतदान मतदान करना है।

उक्त मौके पर तहसीलदार देवेंद्र कुमार, निर्वाचन रजिस्ट्रार राहुल कुमार, दीनदयाल शर्मा, पप्पू राय, बार एसोसिएशन पूर्व अध्यक्ष गोरखनाथ सिंह, अधिवक्ता दिग्विजय नाथ तिवारी, फैसल होदा, बृजेश कुशवाहा, पंकज सिंह, जय बहादुर, रविप्रकाश, घनश्याम, लेखपाल कमलेश, तौकीर आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *