जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय ब्लॉक परिसर में शनिवार को कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरुकता कार्यक्रम के अन्तर्गत एक दिवसीय गोष्ठी व निवेश मेला तथा फसल बीमा पाठशाला का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि संतोष कुशवाहा ने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग और पर्यावरण प्रदूषण को कम करने के लिए हम सभी को ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने चाहिए। हम सभी को रसायनिक खादों का प्रयोग कम करके आर्गेनिक खेती की तरफ बढ़ना चाहिए।
विशिष्ठ अतिथि उप कृषि निदेशक अतीन्द्र सिंह ने कहा कि पीएम किसान योजना से लाभान्वित होने के लिए सभी कागजात को अपडेट कराना आवश्यक है। उप पशु चिकित्सक डा० सर्वेश कुमार ने गर्मी में पशुओं के रख रखाव व दूध उत्पादन बढ़ाने तथा पशुधन बीमा के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
उक्त मौके पर ग्राम प्रधान सुनील सिंह, एडीओ कृषि दीपक सिंह, अमरदेव राम, अनिल सिंह, संजय सिंह, रविन्द्र यादव, इन्द्रजीत सिंह, अमित प्रकाश सिंह, वेद प्रकाश सिंह, जितेंद यादव, सदानन्द भारती, कमला प्रसाद, अखिलेन्द्र सिंह, राम निवास सिंह, अरुण पांडेय आदि लोग मौजूद रहे।