विश्व मानवाधिकार दिवस पर परिचर्चा व सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

जमानियां (गाजीपुर)। राष्ट्रीय मानवाधिकार एंड एंटी करप्शन मिशन की ओर से विश्व मानव अधिकार दिवस के अवसर पर तहसील सभागार में मंगलवार की दोपहर 3 बजे परिचर्चा एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

संस्था की ओर से एसडीएम, तहसीलदार, सुलह अधिकारी व विधुत विभाग के अधिशासी अभियंता को मोमेंटो व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। एसडीएम अभिषेक कुमार ने संस्था की ओर से 25 लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। एसडीएम अभिषेक कुमार ने कहा कि संस्था द्वारा मानवाधिकार के प्रति जो कार्य किया जा रहा है वह सराहनीय है। एनजीओ के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाय और समस्याओं को प्रशासन तक पहुंचाया जाय ताकि उनके समस्याओं का प्रशासन समाधान कर सके।

तहसील के सुलह अधिकारी चंदन कुमार ने भी मानवाधिकार के बारे में विस्तार पूर्वक परिचर्चा की। डॉ. वसीम रजा राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय मानव अधिकार एंटी करप्शन मिशन ने कहा कि मानव के अधिकारों के हनन को रोकने व उनके समस्याओं के निदान को लेकर यह संस्था विगत 15 वर्षों से कार्य कर रही है।

उक्त मौके पर तहसीलदार रामनारायन वर्मा, कैप्टन सुब्बा सिंह यादव, डॉ. हरिश्चंद्र, आफताब अजहर नदवी, चांद मोहम्मद, अधिवक्ता घनश्याम सिंह, जयप्रकाश, वेद प्रकाश, शहाब खां, करीम रजा खां आदि लोग रहे। कार्यक्रम का संचालन आसिफ गाज़ीपुर ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *