जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर विभिन्न ट्रेनों के ठहराव तथा यात्री सुविधाओं की मांग को लेकर नगर काग्रेस कमेटी जमानियां के पूर्व नगर अध्यक्ष मक्खन वर्मा ने कार्यकर्ताओं के साथ शनिवार को स्टेशन प्रबंधक अनिल सिंह को डीआरएम दानापुर के नाम संबोधित 9 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा।
मांग पत्र सौंपने के बाद मक्खन वर्मा ने बताया कि टिकट बिक्री के मामले में जमानियां रेलवे स्टेशन दानापुर मंडल के टॉप टेन स्टेशनों में शुमार है। यहां से रेलवे को सर्वाधिक इनकम होता है। बावजूद इसके यहां कई महत्वपूर्ण ट्रेनों का ठहराव नहीं है। साथ ही यात्री सुविधाओं पर भी रेलवे द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जाता है।
मांग पत्र के माध्यम से उन्होंने जनहित में पूर्वा एक्सप्रेस, मंडुआडीह पटना जन शताब्दी एक्सप्रेस, जियारत एक्सप्रेस, संघमित्रा सुपरफास्ट एक्सप्रेस, श्रमजीवी एक्सप्रेस व बरौनी अहमदाबाद बरौनी एक्सप्रेस के ठहराव की मांग की। साथ ही स्थानीय स्टेशन पर यात्री हित में पुराने रेलवे फाटक के पास फुट ओवर ब्रिज का निर्माण, स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरा लगवाने तथा डीडीयू सोनवल पैसेंजर को सुबह और शाम गाजीपुर सिटी तक चलाए जाने की मांग की।
उक्त मौके पर कमला यादव, बाबूलाल जोशी, रवि वर्मा, यूसुफ, राजाराम शास्त्री आदि मौजूद रहे।