प्रदीप शर्मा
जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय कोतवाली पुलिस ने लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र के इंडियन ओवरसीज बैंक मटियारी के 42 लॉकर लूट कांड में शामिल 25 हजार रुपए का इनामी वांछित बदमाश को तमंचा, कारतूस व नगदी के साथ गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।
स्थानीय कोतवाली पुलिस के मुताबिक उपनिरीक्षक अजय कुमार अपराध व अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत 24/25 दिसंबर की रात हमराहियों के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। तभी मुखबिर की सूचना पर स्टेशन बाजार क्षेत्र के मदनपुरा मोड़ के पास रात 02:10 बजे एक व्यक्ति को पकड़ लिया गया। जिसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से .315 बोर का एक तमंचा, एक कारतूस व 6830 रूपये नगद पाया गया। पकड़े गए अभियुक्त ने अपना नाम 23 वर्षीय विपिन कुमार वर्मा पुत्र रुपचन्द वर्मा निवासी ग्राम पिपर पुरवा थाना सदरपुर जनपद सीतापुर यूपी बताया।
क्षेत्राधिकारी रामकृष्ण तिवारी ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त विपिन के खिलाफ लखनऊ के चिनहट थाना में भी मुकदमा दर्ज है। पूछताछ के बाद अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेजा गया।
गौरतलब हो कि लखनऊ के चिनहट में 42 बैंक लॉकर तोड़कर किए गए चोरी की घटना में शामिल एक अभियुक्त सन्नी दयाल बीते 24 दिसंबर की भोर में गहमर पुलिस से हुई मुठभेड़ में घायल होने के बाद मृत हो गया था और उसका दूसरा साथी विपिन कुमार वर्मा अंधेरे में फरार हो गया था। जिसे जमानियां कोतवाली पुलिस ने मंगलवार की देर रात 02:10 बजे तमंचा, कारतूस व बैंक लूट के 6830 रुपए के साथ गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार विपिन कुमार वर्मा पर पुलिस उपायुक्त पूर्वी लखनऊ द्वारा ₹25000/- का इनाम भी घोषित किया गया था। वहीं लखनऊ पुलिस से हुई मुठभेड़ में सोविन्द कुमार तथा गाजीपुर के गहमर पुलिस से हुई मुठभेड़ में सन्नी दयाल ढेर हो चुके हैं।
ये हैं लखनऊ बैंक लॉकर लूटकांड के सभी बदमाश –
- मिथुन कुमार पुत्र लूसरु बिंद निवासी जानकी डीह थाना टेटराहट जिला लखीसराय (फरार)
- सोविन्द कुमार पुत्र रामानंद सिंह निवासी पुरुषोत्तमपुर चारगांव थाना असरगंज जिला मुंगेर बिहार (लखनऊ मुठभेड़ में मृत)
- सन्नी दयाल पुत्र स्व नंदलाल बिंद निवासी अमालिया थाना अमरगंज जिला मुंगेर बिहार (गहमर पुलिस मुठभेड़ में मृत )
- विपिन कुमार वर्मा पुत्र रूपचंद निवासी सेमरी चौराहा पियर चुरुवा थाना सदरपुर जनपद सीतापुर उत्तर प्रदेश (जमानियां से गिरफ्तार)
- अरविंद कुमार पुत्र चौधरी सिंह निवासी सिटकुंडी दरियापुर थाना मोफस्सिल जनपद मुंगेर बिहार (लखनऊ मुठभेड़ में घायल/गिरफ्तार)
- बलराम कुमार पुत्र बिंदेश्वरी बिंद निवासी ग्राम पिल्दौरी बिंद टोला थाना सुल्तानगंज जिला भागलपुर बिहार (लखनऊ मुठभेड़ में गिरफ्तार)
- कैलाश बिंद पुत्र पुनीत बिंद निवासी बारुई पोस्ट खैलोदरा थाना हवेली खड़कपुर जनपद मुंगेर बिहार (लखनऊ मुठभेड़ में गिरफ्तार)