जमानियां (गाजीपुर)। सुहवल थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले पीड़ित पिता ने गांव के ही एक युवक पर उसकी नाबालिग पुत्री को भगा ले जाने के आरोप में सुहवल थाना में तहरीर दी है।
पीड़ित पिता ने तहरीर देकर बताया कि बीते 5 मई को मेरी पुत्री घर से बिना बताये रात करीब 11 बजे घर से कही चली गई है। जिसकी काफी खोजबीन किया तो पता चला कि मेरे ही गांव का एक युवक मेरी पुत्री को शादी झांसा देकर बहला फुसलाकर भगाकर कहीं चला गया है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।