जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय स्टेशन क्षेत्र के मदनपुरा में बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित मानसिक अस्पताल पर प्रशासन का शिकंजा कसता जा रहा है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. रवि रंजन की तहरीर पर पुलिस ने अस्पताल संचालक विजय नारायण पाठक के खिलाफ मेडिकल एक्ट की धाराओं में केस दर्ज किया है। इसके बाद सीज की कार्रवाई किया जाएगा है।
हालांकि सहारा जन कल्याण मानसिक अस्पताल का संचालक विजय नारायन पाठक व उसका पुत्र सुनील पाठक गैर इरादतन हत्या के आरोप में अभी जेल में बंद है। पीएचसी प्रभारी डॉ. रवि रंजन ने तहरीर में बताया है कि मदनपुरा गांव में अवैध ढंग से सहारा जन कल्याण मानसिक अस्पताल (पागलखाना) का संचालन विजय नारायण पाठक द्वारा किया जा रहा था। शिकायत एवं सूचना मिलने पर एसीएमओ एवं एसडीएम के निरीक्षण के दौरान मानसिक अस्पताल से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं मिला और ना ही प्रस्तुत किया गया था। जिसे लेकर यह कार्रवाई की गई है।