दिलदारनगर (गाजीपुर)। दिलदारनगर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
जानकारी के मुताबिक दिलदारनगर थाना क्षेत्र निवासी एक पिता ने थाना में तहरीर देकर उसकी नाबालिग पुत्री को भगाने को लेकर एक युवक पर आरोप लगाया है। पुलिस को दिए गए तहरीर में पिता ने बताया कि दिलदारनगर कस्बा निवासी अजय कुशवाहा बीते 25 जनवरी को मेरी नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर लेकर भाग गया है। जिसकी काफी खोजबीन की गई लेकिन उसका पता नहीं चला। हम लोगों को पुत्री के साथ अनहोनी होने का भय है।
थाना निरीक्षक अशोक मिश्रा ने बताया कि पीड़ित के तहरीर पर युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कारवाई की जा रही है।