जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय क्षेत्र के बड़ेसर गांव निवासी महेंद्र राम ने बुद्धवार को कोतवाली में तहरीर देकर अपने खेत में मिट्टी व्यपारियों द्वारा चोरी से जेसीबी द्वारा मिट्टी खनन कर उसे बेचने के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने इस मामले में गुड्डू व बुढाडीह गांव निवासी एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस को दिए गए तहरीर में महेंद्र राम जो वर्तमान समय में नोएडा में है, का आरोप है कि बुढाडीह गांव के उत्तर तरफ सीवान में दो बीघा खेत में लगभग 13 बिस्वा का हिस्सेदार हूँ। जिसमें खेती बाड़ी व देखभाल बड़ेसर निवासी छांगुर के जिम्मे है। सूचना मिला कि गुड्डू जो मिट्टी का बड़ा व्यापारी है। उसने मेरे मेरे हिस्से की जमीन पर जेसीबी से चोरी से मिट्टी खनन कराकर बेच दिया है। उसके साथ बुढाडीह निवासी एक व्यक्ति भी है शामिल हैं। ये लोग दबंग किस्म के लोग है। इन्होंने 18,19 व 20 मई को मेरे खेत से मिट्टी की चोरी की है। जिससे 5 फिट से ज्यादा गड्ढा हो गया है। जिससे 88000 वर्ग फीट से ज्यादा की मिट्टी खनन कर बेचा गया है। जिसका बाजार भाव कीमत लगभग दस लाख रुपये से ज्यादा है।