जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय कस्बा क्षेत्र के चांदपुर नई बस्ती निवासिनी राधा देवी ने 4 आरोपियों के खिलाफ मारपीट व धमकी देने का आरोप लगा कर कोतवाली में तहरीर दी है।
पीड़िता ने बताया कि बीते 30 अप्रैल की रात लगभग 9 बजे हम अपनी मड़ई में सोए हुए थे, तभी विपक्षी रमेश चौधरी व गनेश चौधरी पुत्र शंकर चौधरी तथा किशन बिन्द पुत्र सिपाही बिन्द व मोहित चौधरी पुत्र रमेश चौधरी निवासी चांदपुर नई बस्ती अचानक भद्दी भद्दी गाली देने लगे। जब इसका विरोध किया तो मार पीट करने लगे और जन से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। इस घटना में मुझे कई जगह चोटे आई है। इस घटना के बाद अपनी जान माल की रक्षा के लिए विपक्षियों के खिलाफ आज कोतवाली में तहरीर दी हूं। वहीं पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।