शाहपुर लठिया गांव में उतारा गया 10 केवीए का जला हुआ ट्रांसफार्म, जेई पर ट्रांसफार्मर बेचने का लगा आरोप

जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय क्षेत्र के शाहपुर लठिया गांव के पश्चिम तरफ लगा 10 केवीए का जला हुआ ट्रांसफार्मर रविवार की शाम को उतारा गया। भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री रमाशंकर उपाध्याय ने जेई पर ट्रांसफार्मर बेचने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों संग सोमवार की शाम अधिशासी अभियंता से मिलकर ट्रांसफार्मर के बारे में वार्ता किया।

शाहपुर लठिया गांव के पश्चिम तरफ 10 केवीए का ट्रांसफार्मर लगा था।जिससे बिंद बस्ती के लगभग 10 घरों के लोग बिजली जला रहे थे। लेकिन कुछ महीने से ट्रांसफार्मर जलने से बस्ती के लोग परेशान थे और विभाग में इसकी जानकारी दिया था। विभाग ने ट्रांसफार्मर तो नहीं बदला लेकिन रविवार की शाम को ट्रांसफार्मर उतर गया। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत स्थानीय भाजपा नेताओं से की तो भाजपा जमानियां दक्षिणी के मंडल अध्यक्ष संदीप व भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री रमाशंकर उपाध्याय व ग्रामीणों के साथ अधिशासी अभियंता गोपीचंद से मिलकर ट्रांसफार्मर के बारे में वार्ता किया। तो उन्होंने कहा की इस बारे में उपखंड अधिकारी व अवर अभियंता से वार्ता करने की बात कही।

भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री रमाशंकर उपाध्याय ने अवर अभियंता पर ट्रांसफार्मर को बेचने का आरोप लगाया है। कहा की अधिशासी व अवर अभियंता भी इसको छुपा रहे है। इस बारे में अधिशासी अभियंता गोपी चंद्र ने बताया की ट्रांसफार्मर को ठीक कराने के लिए विभाग के कर्मियों ने उतारा है। एसडीओ व जेई से वार्ता हुई है तीन दिनों में ट्रांसफार्मर लग जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *