जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय क्षेत्र के देवा बैरनपुर गांव के पास एनएच 24 सड़क पर अनियंत्रित होकर गिरने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
बताया जा रहा है कि सब्बलपुर गांव निवासी 28 वर्षीय अभिनेष सिंह पुत्र राधेश्याम सिंह मंगलवार की रात करीब 8 बजे अपने साथी के साथ बाइक चलाते हुए वापस घर लौट रहा था तभी देवा बैरनपुर गांव के पास एनएच 24 सड़क पर अनियंत्रित होकर सड़क पटरी किनारे गड्ढे में गिर कर घायल हो गया। इस दौरान पीछे बैठा उसका साथी बच गया। यह देख ग्रामीणों ने 108 नं एम्बुलेंस से उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया। जहां उसके सिर में चोट लगने के कारण हालत गंभीर होने पर उसका प्राथमिक इलाज कर उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।