जमानियां (गाजीपुर)। ईंट भट्ठा पर कोयला गिराने के नाम पर 3 लाख 91 हजार की ठगी करने का मामला सामने आया है। जिसमें ठगी करने वाले बिहार प्रांत के छपरा जनपद के थाना मढौड़ा के भलुही गांव निवासी राजू यादव के खिलाफ पुलिस ने भट्ठा संचालक मनोज कुमार राय निवासी चकमेदनी नंबर 2 के तहरीर पर गुरुवार को संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया है।
भट्ठा संचालक मनोज कुमार राय ने बताया कि वर्ष 2020 में ईंट भट्ठा पर 50 टन कोयला गिराने के लिए बिहार प्रांत के छपरा जनपद के थाना मढौड़ा के भलुही गांव निवासी राजू यादव के खाता में 1लाख 91 हजार रुपया जमा कराया एवं दो लाख रुपये नगद दिया। लेकिन उसने कोयला नहीं गिराया। पूछने पर केवल झूठा आश्वाशन यह देता रहा कि जल्द ही कोयला गिर जाएगा। उसने मेरे साथ धोखाधड़ी एवं जालसाजी कर मेरे व्यवसाय को प्रभावित किया जिससे मुझे कई लाख का नुकसान हुआ।
बहुत दबाव बनाने पर राजू यादव ने 1लाख 91 हजार रुपया वापस करने का लिखित दिया लेकिन तीन वर्ष बीत जाने के बाद भी रुपया नहीं मिला तब जाकर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया। इस संबंध में कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।