जमानियां (गाजीपुर)। छठ महापर्व को लेकर एसडीएम डॉ हर्षिता तिवारी ने नगर पालिका अधिशासी अधिकारी संतोष कुमार खट्टर के साथ कस्बा क्षेत्र के बलुआ गंगा घाट का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने घाटों व मार्गों पर साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने व गंगा नदी के किनारे सुरक्षा की दृष्टि से बैरिकेडिंग, प्रकाश की व्यवस्था व पर्याप्त सुरक्षाकर्मियों की तैनाती करने के लिए सम्बंधित को निर्देशित किया।
उन्होंने कहा कि चक्काबांध, बड़ेसर, सतुवानी घाट, कर्पुरा घाट, कंकड़वा घाट, बलुवा घाट, मुनान घाट, हरपुर गंगा घाट पर भारी संख्या में व्रती महिलाएं छठ का पूजन अर्चन करती हैं। ऐसे में घाटों की साफ सफाई व प्रकाश व्यवस्था, गोताखोर, नाव, महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम आदि की व्यवस्था करने के लिए संबंधित को निर्देश दिया गया है ताकि छठ पर्व के दिन व्रती महिलाओं व श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो।
उक्त मौके पर नगर पालिका कर निरीक्षक विजय शंकर राय आदि कर्मचारी मौजूद रहे।