जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय स्टेशन बाजार के रेलवे फाटक के पास बुद्धवार की दोपहर सिकंदराबाद ट्रेन की चपेट में आने से स्टेशन बाजार निवासी एक 72 वर्षीय वृद्ध की दर्दनाक मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि बुद्धवार की दोपहर डाउन लाईन में ट्रेन आने की सूचना पर स्टेशन बाजार का रेल फाटक बंद था। इसी दौरान डाउन लाइन के होम स्टार्टर सिग्नल के पास एक 72 वर्षीय वृद्ध रेलवे लाइन पार करने की कोशिश कर रहा था। तभी 3 बज कर 40 मिनट पर डाउनलाइन में तेज रफ्तार आ रही ट्रेन नं 12791 सिकंदराबाद दानापुर एक्सप्रेस की चपेट में आने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
ट्रेन ने वृद्ध को इतना जोरदार टक्कर मारा की उसके शरीर के चिथड़े उड़ गए और रेलवे फाटक के पास खड़े बाइक चालकों के ऊपर खून की छीटें पड़ गये। इस घटना के बाद फाटक के पास खड़े लोगों में अफरा तफरी मच गई। मौके पर पहुँचे आरपीएफ स्टाफ ने घटना की जानकारी दिलदारनगर जीआरपी को देते हुए रेलवे फाटक पर बिखरे शव के टुकड़ों को एक तरफ करवाया और शव की पहचान में जुट गये।
घटना के करीब एक घंटे बाद ही रेलवे फाटक से महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित वार्ड नं 20 निवासिनी राजकुमारी देवी ने मृतक की पहचान अपने पति 72 वर्षीय लल्लन वर्मा पुत्र स्व. कन्हैया सेठ के रूप में की। शव की पहचान होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि मृतक लल्लन वर्मा करीब 10 दिनों से मानसिक रूप से काफी परेशान चल रहे थे। और इसी बीच वह घूमते हुए रेलवे फाटक पर चले गये। जहां ट्रेन की चपेट में आने से उनकी दर्दनाक मौत हो गयी।