आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने एसडीएम को सौंपा मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन

जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय नगर पालिका प्रशासन द्वारा कार्यमुक्त किये जाने के खिलाफ आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा और दो माह का मानदेय व 16 माह का ईपीएफ दिलाये जाने की मांग की है।

नगर पालिका परिषद द्वारा कार्यमुक्त किये गए आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने बुद्धवार को नगर पालिका अध्यक्ष पर आरोप लगाते हुए एसडीएम डॉ. हर्षिता तिवारी को मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा और कहा कि हम लोगों को राजनैतिक दुर्भावना से प्रेरित होकर बिना कारण बताये कार्यमुक्त कर दिया गया है। साथ ही सेवा अवधि का दो माह का मानदेय व 16 माह का ईपीएफ भी नहीं दिया गया है। ज्ञापन के माध्यम से मांग किया कि प्रकरण की जांच कर निष्कासित किए गए सभी आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को सेवा में वापस लेते हुए सेवा अवधि का दो माह का बकाया मानदेय व 16 महीने का ईपीएफ का भुगतान किया जाए।

इस संबंध में नगर पालिका अध्यक्ष जय प्रकाश गुप्ता ने कहा कि नगर पालिका प्रशासन द्वारा आवश्यकतानुसार आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को हटाया या रखा जाता है। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व भी नगर पालिका प्रशासक के तौर पर तत्कालीन एसडीएम भारत भार्गव ने आवश्यकतानुसार कई आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को हटाया था।

उक्त मौके पर मुन्ना गुप्ता, मु. यूसुफ, फिरोज अहमद, मोतीलाल राम, मृत्युंजय यादव, नूर आलम, सेराज हसन, जमेस, राजकुमार गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *