ब्लाक कांग्रेस कमेटी ने मनाई इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि व सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती

जमनियां (गाजीपुर)। तहसील मुख्यालय स्थित रामलीला मंच पर ब्लाक कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में मंगलवार को भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का शहादत दिवस व भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल का जयंती मनाया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी व लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण करके किया गया। इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष नसीम अख्तर ने कहा कि आधुनिक भारत के निर्माण में इंदिरा गांधी जी का महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने देश की अखंडता, संप्रभुता को अक्षुण रखने के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी। हमको उनके नीतियों पर चलकर देश को पुनः प्रगति के पथ पर ले जाना है। आज इंदिरा गांधी जी का कथन सत्य हो रहा है, उन्होंने कहा था कि मेरे खून का एक-एक कतरा देश हित में काम आएगा। इसका उदाहरण उनके वंशज राहुल गांधी व प्रियंका गांधी देश के संविधान को बचाने में लगे हुए हैं। कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की आज 148 वीं जयंती है और उनकी जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। जिन्हें राष्ट्रीय एकता का सूत्रधार भी माना जाता है। राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए उनके आदर्शों से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए।

उक्त मौके पर अदालत यादव, कमल यादव, मक्खन वर्मा, खुर्शीद सिद्दीकी, शाह आलम खान, आफताब खान, समारू खान, तसव्वर अंसारी, शशिकांत श्रीवास्तव, संतोष गुप्ता, चंद्रमा यादव आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *