सीबीएसई तीरंदाजी चैंपियनशिप में एस एस देव पब्लिक स्कूल के तीरंदाज ने जीता कांस्य पदक

जमानियां (गाजीपुर)। जमशेदपुर में अयोजित सीबीएसई तीरंदाजी चैंपियनशिप में एस एस देव पब्लिक स्कूल हेतिमपुर के तीरंदाज ने कांस्य पदक जीत कर अपने विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

जमशेदपुर के एस डी एस एम स्कूल सिंगोरा में 25 से 29 अक्टूबर तक सीबीएसई ईस्ट जोन द्वारा सीबीएसई तीरंदाजी चैंपियनशिप वर्ष 2023 का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में प्रदेश के दर्जनों स्कूलों ने प्रतिभाग किया। जिसके क्रम में स्थानीय एस एस देव पब्लिक स्कूल हेतिमपुर के कक्षा 9 का छात्र संदीप यादव ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए दो कांस्य पदक जीत कर अपने विद्यालय एवं जनपद को गौरवान्वित किया है। इसके साथ ही नेशनल तीरंदाजी प्रतियोगिता में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया है।

पदक जीत कर मंगलवार को विद्यालय पहुँचते ही प्रबंधक सुभाष चन्द्र कुशवाहा एवं प्रधानाचार्या सुनीता कुशवाहा में विजेता छात्र संदीप यादव को सम्मानित करते हुए उनका मुंह मीठा कराया व इनके उज्ज्वल भविष्य की कमाना की। उक्त अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षकों ने विजेता प्रतिभागियों का उत्साहवर्द्धन किया और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *