जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय क्षेत्र के गंगा पुल से एक 20 वर्षीय युवती ने पारिवारिक कलह के बाद गंगा नदी में कूद कर आत्महत्या करने की कोशिश की। मौके पर मौजूद नाविकों ने नदी से निकाल कर उसकी जान बचाई।
बताया जा रहा है कि दिलदारनगर थाना क्षेत्र के एक गांव की एक 20 वर्षीय युवती सोमवार की दोपहर करीब 1 बजे जमानियां धरम्मरपुर गंगा पुल पर पहुँची और देखते ही देखते गंगा नदी में कूद गई। यह देख पिकेट पर मौजूद पुलिसकर्मी तुरंत गंगा पुल पर पहुँचा और नदी किनारे मौजूद नाविकों से युवती को बचाने के लिए चिल्लाया। इसके बाद नाविकों ने गंगा नदी में डूब रही युवती को नदी के पानी से बाहर निकाल कर उसकी जान बचाई।
मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी ने उसे लोगों की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया। जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया। युवती से पूछताछ के बाद घटना की जानकारी उसके परिजनों को दी गयी। सूचना पर स्वास्थ्य केंद्र पहुँचे परिजनों के साथ युवती को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। घटना के पीछे की वजह पारिवारिक कलह बताया जा रहा है।