जमानियां (गाजीपुर)। वाराणसी में अयोजित सीबीएसई ताइक्वांडो चैंपियनशिप में एस एस देव पब्लिक स्कूल हेतिमपुर के 2 खिलाड़ियों ने गोल्ड व सिल्वर मेडल जीत कर अपने विद्यालय व जनपद का नाम रोशन किया है।
वाराणसी के बाबतपुर स्थित सनबीम स्कूल में 24 से 27 अक्टूबर तक सीबीएसई ईस्ट जोन ताइक्वांडो चैंपियनशिप प्रतियोगिता वर्ष 2023 का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में प्रदेश के 50 से अधिक स्कूलों ने प्रतिभाग किया। जिसके क्रम में स्थानीय एस एस देव पब्लिक स्कूल हेतिमपुर के 5 छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया।
जिसमें कक्षा 10 से ख़ुशी सिंह, अन्यया यादव, रोली राज, प्रिन्स भारती एवं कक्षा 7 की सूर्यान्शी प्रियदर्शी ने प्रतिभाग किया। उक्त प्रतियोगिता में खुशी सिंह ने गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया है तो वहीं अन्यया यादव ने कांस्य पदक जीत कर अपने विद्यालय एवं जनपद को गौरवान्वित किया है।
पदक जीत कर शनिवार को विद्यालय पहुँचते ही प्रबंधक सुभाष चन्द्र कुशवाहा एवं प्रधानाचार्या सुनीता कुशवाहा ने विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित करते हुए उनका मुंह मीठा कराया व इनके उज्ज्वल भविष्य की कमाना की।
उक्त अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षकों ने विजेता प्रतिभागियों का उत्साहवर्द्धन किया और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।