जमानियां(गाजीपुर)। स्थानीय स्टेशन बाजार के गांधी चौक पर देव स्थान समिति के तत्वावधान में बुद्धवार की रात भरत मिलाप व रामलीला मैदान पर राजगद्दी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
रामलीला मंचन की शुरुआत सर्व प्रथम श्री राम आरती से किया गया। इसके पश्चात प्रयागराज के टिकरी, मांडा, भरारी, मेजा के श्री विश्वनाथ रामलीला पार्टी के कलाकारों ने भारत मिलाप का मंचन किया।
भगवान श्री राम को 14 वर्ष के वनवास के बाद अयोध्या लौटने में एक दिन का समय शेष रह जाता है। इस पर प्रभु श्री राम के तरफ से कोई समाचार न मिलने पर भुआल भरत जी अत्यंत दुखी होते हैं और स्वयं से कहते हैं कि – “रहा एक दिन अवधि अधारा, समझत मन दुख भयउ अपारा, कारण कवन नाथ नहीं आये, जानी कुटिल प्रभु मोही बिसराये, अहह धन्य लक्ष्मण बड़भागी, राम पदार विघ्न अनुरागी” अर्थात क्या कारण है कि प्रभु श्री राम अब तक नहीं आये, मुझे कुटिल और कपटी जान कर मुझे विसरा दिये। लक्ष्मण आप बड़े भाग्यशाली हैं की भगवान राम के चरणों के सेवा में लगे रहे।
तभी हनुमान जी नंदी ग्राम आते हैं और भरत जी को संदेश सुनाते हैं कि प्रभु श्री राम, माता जानकी, अनुज लक्ष्मण समेत अयोध्या पधार रहे हैं। यह सुनते ही भरत जी बहुत खुश होते हैं। इसके पश्चात वशिष्ठ गुरु के साथ प्रभु श्री राम लक्ष्मण जानकी सहित पुष्पक विमान से अयोध्या पहुँचते हैं और 14 वर्षो से प्रतीक्षारत भाई भारत से गले मिलते हैं। यह देख लोग जय श्री राम के जयकारे लगाने लगते हैं।
प्रभु श्री राम के आगमन होते ही पूरे अयोध्यावासी खुशी से झूम जाते हैं और लोग उत्सव मनाते हुए घर घर दीप जलाने लगते हैं। इसके बाद प्रभु श्री राम के राजगद्दी का आयोजन किया गया। यह देख रामलीला मैदान में बैठे भक्त, श्रोता व दर्शक जय श्री राम के जयकारे लगाने लगे।
उक्त कार्यक्रम में शंकर शर्मा, पूर्व सभासद पंकज निगम, योगेश गुप्ता, मोहन, संचालक दयाशंकर पांडेय व निर्देशक फूलचंद्र तिवारी सहित दर्जनों दर्शक मौजूद रहे।