गाजीपुर के तथाकथित भ्रष्ट पुलिसकर्मियों के खिलाफ साक्ष्य प्रस्तुत करने की आम लोगों से की गई अपील

गाजीपुर (सू0वि0)। पुलिस उपमहानिरीक्षक, वाराणसी परिक्षेत्र वाराणसी के पत्र 15 सितम्बर, 2023 के माध्यम से प्राप्त आवेदक योगेन्द्र कुमार सिंह ‘योगेश‘ पूर्व प्रदेश मंत्री भारतीय युवा जनता मोर्चा उ०प्र० के पत्र दि० 13.08.2023 में तथ्य कि ‘‘ जनपद गाजीपुर में तैनात निम्नांकित पुलिस अधिकारी/ कर्मचारियों के विरुद्ध गोपनीय सूचनाओं को लीक करने, गोकसी, शराब तस्करी, अवैध धन उगाही एवं भ्रष्टाचार में लिप्त होने” आदि अंकित कतिपय गम्भीर आरोप की जाँच अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जौनपुर को आवंटित की गयी है। जाँच के मध्य आरोपित तथ्यों के सापेक्ष साक्ष्य संकलन की कार्यवाही प्रचलित है।
तथाकथित आरोपीगण, जिन्हें आवेदक द्वारा भ्रष्टाचार में लिप्त होना बताया गया है, जिसमें राजाराम यादव आर०आई पुलिस लाईन गाजीपुर व शिवशंकर यादव एस०आई० एम०टी० पुलिस लाईन गाजीपुर, कृष्ण कुमार स्टेनो पुलिस अधीक्षक गाजीपुर, तारावती यादव प्रभारी निरीक्षक भुड़कुड़ा, प्रवीण यादव थानाध्यक्ष थाना खानपुर, पवन यादव चौकी प्रभारी देवल थाना, सुनील कुमार शर्मा चौकी प्रभारी जमानियां स्टेशन रोड, सुरेन्द्र यादय कार्यालय प्रभारी डायल-112 पुलिस लाइन, अरुण यादव डियूटी मुंशी थाना कार्यालय प्रभारी डायल-112 पुलिस लाईन गाजीपुर, बाबू चन्द्र यादव ड्राईवर थाना प्रभारी जंगीपुर, सत्येन्द्र यादव की जगह संशोधित नाम सन्त शरण लिपिक पुलिस कार्यालय गाजीपुर, अरूण यादव ड्राईवर जमानियाँ कोतवाली, अरुण यादव थाना बरेसर, अनिल कुमार पटेल थाना गहगर, अजीत यादव ड्राईवर थाना सैदपुर व अखिलेश वर्मा थाना नंदगंज, स्वराज सिंह पटेल एल०आई०यू० गाजीपुर शामिल हैं।

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, जनपद जौनपुर द्वारा जनपद गाजीपुर में आमजन से आग्रह किया गया है कि पुलिस विभाग में नियुक्त उपरोक्त अधिकारी/कर्मचारीगण का विवरण अंकित कर इस आशय से प्रेषित किया गया है इनके विरूद्ध भ्रष्टाचार में लिप्त होने का कोई साक्ष्य प्रस्तुत करना हो तो मुझे अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जौनपुर के कार्यालय उपस्थित होकर अथवा ई-मेल आई डी sprajnr1067@gmail.com या सी यू जी नं0 9454401067 पर जरिये व्हाट्ऐप के माध्यम से उपलब्ध कराया जा सकता है।

जिला सूचना कार्यालय द्वारा प्रचारित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *