जमानियां (गाजीपुर)। महिला महाविद्यालय हेतिमपुर के पास शनिवार की रात मोटरसाइकिल और साइकिल की टक्कर में दो युवक घायल हो गए। जिन्हें पीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
जानकारी के मुताबिक कस्बा निवासी 33 वर्षीय गुफरान खान पुत्र एहतसाम खान अपने एक दोस्त के साथ जमानियां रेलवे स्टेशन से होकर घर लौट रहा था। तभी एनएच 24 पर महिला महाविद्यालय के पास साइकिल सवार हेतिमपुर गांव निवासी 35 वर्षीय खलीफा राम पुत्र बलिराम से उसकी जोरदार टक्कर हो गयी। जिसमें बाइक सवार गुफरान व साइकिल सवार खलीफा दोनों सड़क पर गिर कर घायल हो गए। जिन्हें राहगीरों की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां पर गुफरान के हाथ में गंभीर चोट लगने से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं साइकिल सवार खलीफा राम को भी सिर में गंभीर चोट लगने ने से उसे भी जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।