जमानियां (गाजीपुर)। साइकिल से बेटी के ससुराल जा रहे पिता को लहुआर गांव के पास एक बाइक चालक ने जोरदार टक्कर मार कर घायल कर दिया। जिनकी हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया।
जानकारी के मुताबिक दिलदारनगर थाना क्षेत्र के बगेसरी कर्मा गांव निवासी 50 वर्षीय राम ब्यास राम साइकिल से जमानियां क्षेत्र के ताजपुर स्थित अपनी पुत्री के ससुराल जा रहे थे। इसी दौरान लहुआर गांव के पास एक तेज रफ्तार बाइक चालक ने उन्हें टक्कर मार कर मौके से फरार हो गया। इस सड़क दुर्घटना में बाइक की टक्कर से घायल साइकिल सवार राम व्यास राम सड़क पर गिर गये। जिन्हें राहगीरों ने 108 नं एम्बुलेंस के माध्यम से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया। जहां उनका प्राथमिक इलाज किया गया और सिर में गंभीर चोट लगने के कारण हालत गंभीर होते देख उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।