जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय नगर पालिका के वार्ड नं 20 के सभासद शाहिद नियाजी उर्फ बंगाली का बीएचयू वाराणसी में इलाज के दौरान शुक्रवार की सुबह निधन हो गया।
स्टेशन बाजार के मदनपुरा रोड निवासी शाहिद नियाजी उर्फ बंगाली पुत्र स्व. शमसुद्दीन अंसारी की बीते 6 अक्टूबर को अचानक तबियत खराब हो गई। जिन्हें देर शाम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया गया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया। हालत गंभीर होने पर उन्हें वाराणसी रेफर किया गया। जहां परिजनों ने वाराणसी स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां 3 दिन चले इलाज के बाद उन्हें बीएचयू रेफर कर दिया गया। जहां उनका इलाज चल रहा था। लेकिन शुक्रवार की सुबह करीब 8 बजे उनका निधन हो गया।
निधन की खबर मिलते ही परिजनों व शुभचिंतकों में शोक की लहर दौड़ गई। दोपहर में शव घर पहुंचते ही लोगों की भारी भीड़ जुट गई। इसके बाद शाम को पटखौलीया स्थित कब्रिस्तान में उन्हें सुपुर्दे खाक किया गया। इनके शव यात्रा में भारी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी रही।
बता दें कि शाहिद नियाजी वार्ड 20 से लगातार दूसरी बार सभासद चुने गए थे। स्वभाव से ये काफी मिलनसार थे तथा चार भाईयों में तीसरे नंबर पर थे। इनके असामयिक निधन से पत्नी शाहजहां बेगम व परिजनों का रो रो बुरा हाल था। यह अपने पीछे एक लड़का व एक लड़की छोड़ गए।
वहीं सभासद शाहिद नियाजी के निधन की खबर लगते ही नगर पालिका कार्यालय में चेयरमैन जयप्रकाश गुप्ता, सभासदों व कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना व शोक व्यक्त किया।