जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी का तबादला होने के बाद जिलाधिकारी के आदेश पर एसडीएम डॉ हर्षिता तिवारी ने गुरुवार को ईओ पद का प्रभार ग्रहण कर लिया है।
नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी अखिलेश तिवारी का तबादला जौनपुर के मुंगरा बादशाहपुर नगर पालिका में होने के बाद कुछ दिनों से अधिशासी अधिकारी का पद खाली चल रहा था। जिससे विभागीय कार्यो का संपादन प्रभावित था। इसका संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने नये ईओ की तैनाती होने तक एसडीएम जमानियां डॉ हर्षिता तिवारी को ईओ पद का प्रभार सौंपा है।
जिसके क्रम में एसडीएम ने गुरुवार को नगर पालिका कार्यालय पहुँच कर ईओ का पदभार ग्रहण कर लिया है। गौरतलब है कि नगर पालिका अध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता व अधिशासी अधिकारी अखिलेश तिवारी के बीच ई टेंडर को लेकर विवाद चल रहा था। जिसे लेकर जयप्रकाश गुप्ता ने नगर विकास राज्यमंत्री व जिलाधिकारी से मामले की शिकायत दर्ज कराई थी।
जिलाधिकारी ने मामले की जांच के बाद ई टेंडर निरस्त करा कर पुनः ई टेंडर जारी करने के लिए निर्देशित किया था। इसी बीच ईओ अखिलेश तिवारी का तबादला जौनपुर के मुंगरा बादशाहपुर नगर पालिका के लिए हो गया। तब से नगर पालिका के ईओ का पद खाली चल रहा था।