जमानियां (गाजीपुर)। गंगा नदी का जलस्तर काफी घट जाने से बड़ेसर दैत्रावीर मंदिर से करीब 3 सौ मीटर उत्तर तरफ एनएच 24 सड़क स्थित गंगा किनारे की जमीन करीब 6 फिट नीचे की तरफ धंस गयी है। जिसकी शिकायत संबंधित किसानों ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों से की है।
जमानियां में एनएच 24 सड़क के किनारे गंगा कटान रोकने के लिये लगाया गया बोल्डर पत्थर गंगा नदी के उफनती लहरों के आगे नाकाफी साबित हो रहा है। इसका ताजा उदाहरण बड़ेसर दैत्रावीर मंदिर से करीब 3 सौ मीटर उत्तर तरफ गंगा किनारे की धंस रही जमीन से देखा जा सकता है। जिसने न केवल संबंधित किसानों व मकान मालिकों की नींद उड़ा दी है, बल्कि ये भविष्य के लिए अच्छे संकेत नहीं हैं।
पिछले महीने गंगा नदी के जलस्तर में हुई बेतहाशा वृद्धि के बाद अब नदी का जलस्तर काफी घट चुका है। पिछले दो तीन दिनों से कटान रोकने के लिए लगाया गया बोल्डर पत्थर अपने स्थान से करीब 5 से 6 फिट नीचे की तरफ जमीन सहित धंस गया है। वहीं नदी किनारे उतरने के लिए बनाया गया सीढ़ी भी दो हिस्सों में करीब 5 फिट नीचे की तरफ अलग होकर बैठ गया है।
इतना ही नहीं, किनारे से करीब 3 से 5 मीटर पीछे की जमीन में भी दरार पड़ गया है। यह देख कर संबंधित किसानों व भू-स्वामियों की नींद उड़ गई है। लोगों ने इसकी शिकायत सिंचाई विभाग के अधिकारियों से की है, लेकिन अभी तक कोई भी विभागीय अधिकारी या कर्मचारी मौके पर नहीं पहुँचा है। संबंधित किसानों व मकान मालिकों ने मांग किया है कि समय रहते इसकी रोकथाम की जाये।