जमानियां (गाजीपुर)। कस्बा क्षेत्र के ब्लाक तिराहा के पास बोलेरो वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवक गिर कर घायल हो गये। लोगों ने दोनों घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया, जहां एक युवक की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
बताया जा रहा है कि चौधरी मोहल्ला निवासी 38 वर्षीय मुंशी चौधरी पुत्र स्व. राधे चौधरी अपने दोस्त विक्की के साथ मंगलवार की शाम करीब 7 बजे मोटरसाइकिल से पांडेय मोड़ की तरफ से होकर वापस घर लौट रहा था तभी ब्लाक तिराहा के पास एनएच 24 सड़क पर सामने से आ रहे एक बोलेरो वाहन से उसके बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। जिससे दोनों बाईक सवार सड़क पटरी पर गिर गये। यह देख मौजूद लोगों ने दोनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां मुंशी चौधरी के सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं विक्की को मामूली चोट लगी। जिसका उपचार कर छोड़ दिया गया। बताया जा रहा है कि घटना के वक्त मुंशी चौधरी शराब के नशे में था।