जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय क्षेत्र के गंगा पुल के एप्रोच मार्ग पर कम्बल लेकर जा रहा टोटो वाहन पलटने से चालक का बायां पैर टूट कर जख्मी हो गया। लोगों ने उसे पीएचसी पहुँचाया, जहां उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
बताया जा रहा है कि सदर कोतवाली क्षेत्र के आलमपट्टी निवासी 38 वर्षीय जुलबदर अली अपने टोटो वाहन (ई-रिक्शा) में बिक्री के लिए फेरी वाले का कम्बल लेकर सोमवार की दोपहर करीब 2:30 बजे धरम्मरपुर की तरफ से गंगा पुल होते हुए कस्बा बाजार जा रहा था। इसी दौरान पुल से उतरने के बाद एप्रोच मार्ग पर गड्ढे में टोटो वाहन पलट गया। जिसमें चालक जुलबदर दब गया और इस घटना में उसका बायां पैर टूट कर जख्मी हो गया। यह देख साथ जा रहे फेरी वाले युवक ने उसे लोगों की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।