जमानियां (गाजीपुर)। गांधी जयंती के अवसर पर नगर पालिका प्रशासन द्वारा पालिका कार्यालय में गांधी जयंती व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर सोमवार की सुबह चेयरमैन जयप्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में नगर पालिका कार्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान पालिका कार्यालय में महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया। इसके बाद कार्यालय परिसर तथा स्टेशन बाजार के गांधी चौक स्थित महात्मा गांधी के प्रतिमा पर चेयरमैन जयप्रकाश गुप्ता व नगर पालिका कर्मचारियों तथा सभासदों ने बारी बारी माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
चेयरमैन जयप्रकाश गुप्ता ने कहा कि गांधी जी ने सत्य एवं अहिंसा के मार्ग पर चलने के लिए सबको प्रेरित किया। भारत को आजादी दिलाने के लिए उन्होंने अपनी सत्य व अहिंसा के मार्ग पर चल कर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि हमें अपने आचरण में अहिंसा का भाव जागृत करने के साथ ही मानवता के प्रति करूणा का भाव पैदा करना होगा। यही हमारी उनके प्रति सच्ची श्रद्वांजलि होगी। वहीं उन्होंने लाल बहादुर शास्त्री का स्मरण करते हुए कहा कि उन्होंने ही ‘जय जवान-जय किसान’ का नारा दिया था।
उक्त अवसर पर भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता, पूर्व मंडल अध्यक्ष संतोष पाण्डेय, वरिष्ठ नेता तारकेश्वर वर्मा, विपिन श्रीवास्तव, गणेश वर्मा, सभासद उमराव, राकेश, प्रमोद, मनीष, अंजनी, जितेंद्र यादव, भाजपा के विधानसभा संयोजक आईटी सेल संजीत यादव, पप्पू राय, संतोष राय, सैयद फैजान, जितेंद्र चौधरी सहित स्थानीय लोग मौजूद रहे।