जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय स्टेशन चौकी पुलिस ने बुद्धवार की शाम 5 बजे शराब लेकर बिहार जा रहे एक युवक को 45 टेट्रा पाउच ब्लू लाइम देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। जिसके खिलाफ संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज किया गया।
स्टेशन चौकी पुलिस के मुताबिक चौकी के हेड कांस्टेबल दिलीप कुमार, हमराह कांस्टेबल अरविन्द पाल, प्रदीप राणा व मनोज दूबे बुद्धवार की शाम मदनपुरा रोड पर भ्रमण कर रहे थे। इसी दौरान मुखबीर की सूचना पर शाम 5 बजे कालेज रोड की तरफ से बरुईन मोड़ की तरफ पिट्ठू बैग लेकर आ रहे एक युवक को पकड़ लिया। जिसके बैग की तलाशी ली तो उसमें से 45 टेट्रा पाउच ब्लू लाइम देशी शराब पाया गया।
पूछताछ में पकड़े गए युवक ने अपना नाम राज कुमार पुत्र अशोक प्रसाद निवासी जलकद्दर बाग थाना मालसलामी जनपद पटना (बिहार) बताया। कहा कि मैं यहाँ से शराब खरीदकर बिहार में अच्छी खासी कीमत पर बेच देता हूँ। इसके बाद उसे हिरासत में लेकर कोतवाली भेजा गया।
इस संबंध में स्टेशन चौकी प्रभारी सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि 45 टेट्रा पाउच देशी शराब के साथ बिहार के एक युवक को गिरफ्तार किया गया है, जिसके खिलाफ संबंधित धारा में चालान कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।