पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारकों का बनेगा आयुष्मान कार्ड, ऑनलाइन आवेदन शुरू

गाजीपुर (सू0वि0)- आयुष्मान योजना के लाभार्थी अब अपना कार्ड खुद या किसी भी अन्य व्यक्ति के सहयोग से बना सकेंगे। इसके लिए अब केवल सरकारी कर्मियों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। ‘आयुष्मान आपके द्वार 3.0’ के तहत यह नई व्यवस्था की गई है।

इस संबंध में सोमवार को आयुष्मान डीआईयू यूनिट के डीआईएसएम अमित उपाध्याय ने बताया कि शासन की तरफ से 6 या 6 से अधिक सदस्यों वाले पात्र गृहस्थी के कार्ड धारकों को आयुष्मान भारत योजना में जोड़ा जाना है। जिसमें जनपद के 611136 नए सदस्य इस योजना से लाभान्वित होंगे।

उन्होंने बताया कि लाभार्थी अब स्वयं पोर्टल/ऐप के माध्यम से अपना आयुष्मान कार्ड बना सकते हैं। बताया कि लाभार्थी को स्वयं या अपने सहायताकर्ता के माध्यम से सर्वप्रथम इस वेबसाइट http://beneficiary.nha.gov.in पर जाना होगा। दाहिनी तरफ बॉक्स में बेनिफिशियरी विकल्प को टिक करके अपना मोबाइल नंबर डालें और वेरीफाई पर क्लिक करें। मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा जिसे बॉक्स में दिए गए आटो मोड विकल्प पर अंकित करें। साथ ही दिए गए कैप्चा को डालकर लॉगिन करें। लागिन होने के बाद इस स्क्रीन में राज्य का नाम, योजना का नाम (पीएमजेएवाई),अपने जनपद का नाम को चुने। सर्च बाई के विकल्प में प्रदर्शित फैमिली आई.डी.को चुने। जिसके बाद फैमिली आई.डी. सर्च बाई के विकल्प में राशन कार्ड संख्या डाले और बाक्स में दाहिनी तरफ दिए आइकन को क्लिक करें।

अगर परिवार, योजना अंतर्गत पात्रता रखता है तो परिवार के समस्त सदस्यों की सूची खुल जाएगी यदि परिवार योजना अंतर्गत पात्रता नहीं रखता है तो स्क्रीन पर नो बेनेफीसरी फाउण्ड संदेश आएगा। जिस व्यक्ति का आयुष्मान कार्ड बनाना है उस सदस्य के सामने दिए गए आइकन पर क्लिक करें, उसके बाद एक बॉक्स खुलेगा, जिसमें आधार संख्या के सामने वेरिफाई पर क्लिक करें। लाभार्थी के आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी को डालें इसके बाद कंसेंट फॉर्म का बॉक्स खुलेगा, बॉक्स में सबसे नीचे दिए गए विकल्प पर टिक करें और बॉक्स के दाहिनी ओर अलाउ बटन पर क्लिक करें। तत्पश्चात एक बॉक्स खुलेगा जिसमें ऑथेंटिकेटेड बटन पर क्लिक करें।

उसके बाद अगली स्क्रीन पर लाभार्थी का नाम नीले बॉक्स में प्रदर्शित होगा। बॉक्स के नीचे ई-केवाईसी, आधार ओटीपी चुने और वेरीफाई पर क्लिक करें। ओटीपी डालने के बाद फिर से कंसेंट फॉर्म का बॉक्स खुलेगा। बॉक्स में सबसे नीचे दिए गए विकल्प पर टिक करें और बॉक्स के दाहिनी ओर अलाउ बटन पर क्लिक करें। लाभार्थी से संबंधित सूचना एवं फोटो खुल जाएगी। पेज के दाहिने तरफ कैप्चर फोटो के नीचे दिए गए आइकन पर क्लिक कर मोबाइल के कैमरे के माध्यम से लाभार्थी की फोटो कैप्चर कर प्रोसीड बटन पर क्लिक करें।

नीचे दिए गए एडीशनल इनफॉरमेशन में सर्वप्रथम मोबाइल नंबर पर नो का विकल्प चुनते हुए लाभार्थी की अन्य सूचना भरें और सबमिट बटन पर क्लिक करें। फोटो के नीचे दिए गए मैचिंग स्कोर 80ः से अधिक होने पर बॉक्स खुलेगा, जिसमें ओके वा बटन क्लिक कर आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। उक्त डाउनलोड किए गए कार्ड को लाभार्थी प्रिंट कर सकते हैं या मोबाइल में सेव करने के बाद प्रिंट कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *