जमानियां (गाजीपुर)। कंपोजिट विद्यालय हेतिमपुर में बुद्धवार की सुबह ब्लॉक स्तरीय समर कैंप का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन गड़ही चक ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कृष्णा कुशवाहा व हेतिमपुर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि महेश कुमार द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
शिक्षा क्षेत्र जमानियां के कुल 50 उच्च प्राथमिक विद्यालयों में एक साथ समर कैंप की शुरुआत की गई है, जो 21 मई से 10 जून तक चलेगा। 17 दिवसीय इस शिविर का मुख्य उद्देश्य बच्चों का सर्वांगीण विकास, शिक्षकों व छात्रों के मध्य आत्मीय संबंधों का निर्माण तथा समुदाय की सक्रिय सहभागिता को सुनिश्चित करना है।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका रेनू सिंह ने सभी अतिथियों, शिक्षकों व अभिभावकों का आभार प्रकट किया। समर कैंप के शुभारंभ से क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ है और बच्चों के उज्जवल भविष्य की ओर एक सार्थक कदम उठाया गया है। कार्यक्रम का संचालन तृप्ति यादव व फिरदौस बानो ने किया।
इस मौक पर ओमप्रकाश सिंह, विनीत कुमार सिंह, एआरपी अरविन्द कुमार सिंह, सुनील शर्मा आदि शिक्षक शिक्षिका उपस्थिति रहीं।